शहडोल में दुर्गा विसर्जन हादसा: 14 साल का मासूम पिकअप में दबा, खुशियां मातम में बदल गईं
Friday, Oct 03, 2025-11:44 AM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): अमरकंटक में दुर्गा विसर्जन के लिए जा रही पिकअप पलटने से 14 साल के मुकेश कोल की दर्दनाक मौत हो गई। पिकअप में दबने से मासूम की मौके पर ही जान चली गई।
हादसे में 8 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिकअप में लगभग 30 से ज्यादा लोग सवार थे।
सिंहपुर के बोडरी से अमरकंटक ले जाई जा रही थी सेहरा दुर्गा पंडाल की प्रतिमा। हादसा मुड़कटिया नाला, धनपुरी थाना क्षेत्र में हुआ। मौके पर धनपुरी पुलिस मौजूद है और राहत व बचाव कार्य जारी है।