MP: 112 पर कॉल कर बोला मासूम – मम्मी ने मारा मुझे”… रात में ही तोहफ़ा लेकर पहुंच गई पुलिस!
Friday, Oct 03, 2025-08:46 AM (IST)

सिंगरौली। कभी-कभी बच्चों की मासूमियत बड़े-बड़ों को भी हैरान कर देती है। ऐसा ही नजारा मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में देखने को मिला। खुटार चौकी के चितरवई कला गांव का 10 साल का बच्चा अपनी मां और बहन से इतना नाराज हुआ कि सीधे 112 डायल कर पुलिस बुला ली।
बच्चे ने रोते-रोते पुलिसकर्मी से कहा –
"मां और बहन ने मिलकर मुझे मारा है… मैंने सिर्फ 20 रुपए मांगे थे, कुरकुरे खरीदने के लिए।" ये सुनकर ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक उमेश विश्वकर्मा मुस्कुराए भी और थोड़े चिंतित भी हुए। उन्होंने तुरंत बच्चे की लोकेशन ट्रेस की और टीम के साथ उसके घर पहुंच गए।
लेकिन असली सरप्राइज तब हुआ जब पुलिसवाले बच्चे के लिए कुरकुरे का पैकेट लेकर पहुंचे। बच्चे का चेहरा खिल उठा।
वहीं, माता-पिता को पुलिस ने समझाया –
“बच्चों की छोटी-छोटी इच्छाएं भी उनके लिए बड़ी होती हैं, गुस्से की जगह प्यार और समझाइश जरूरी है।” 28 सितंबर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं – कुरकुरे से ज्यादा बड़ा तोहफा पुलिस का अपनापन है।”