TC लेने पहुंचे परिजन तो स्कूल डायरेक्टर ने की मारपीट, प्रिंसिपल बोलीं- मेरे पति पुलिस कमिश्नर, मुझे किसी का डर नहीं
Tuesday, Sep 30, 2025-03:22 PM (IST)

रतलाम: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के रावटी में जैन पब्लिक स्कूल में उस समय हंगामा मच गया, जब एक छात्र की टी.सी. लेने पहुंचे अभिभावक और स्कूल प्रबंधन के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि स्कूल के डायरेक्टर राजेश जैन ने अभिभावक ईश्वरलाल गुर्जर को थप्पड़ मारकर धक्का दिया और बाहर निकाल दिया।
टीसी देने में विवाद
ईश्वरलाल अपने भतीजे गुरमीत की टीसी लेने स्कूल पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पिछले साल बच्चे ने आधा सत्र ही पढ़ाई की थी और फीस पूरी भरी थी। इस साल बच्चा स्कूल गया ही नहीं, तो फीस की मांग पर विवाद बढ़ गया। स्कूल के नियम के अनुसार टीसी केवल माता-पिता को ही दी जाती है।
डायरेक्टर और प्रिंसिपल पर आरोप
ईश्वरलाल ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया तो डायरेक्टर आगबबूला हो गए, उन्होंने मोबाइल गिराया, थप्पड़ मारा और धक्का दिया। प्रिंसिपल मनाली ओझा ने वीडियो में कहा, ‘मेरे हसबैंड पुलिस कमिश्नर हैं, मैं किसी से नहीं डरती।’
एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन
मामले के बढ़ने पर एबीवीपी ने रावटी में प्रदर्शन कर स्कूल के डायरेक्टर और प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी की। तहसीलदार वंदना किराड़े भी जांच के लिए पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन दिया। ईश्वरलाल ने शिकायत में स्कूल की मान्यता रद्द करने और प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि आवेदन पत्र पर छात्र के हस्ताक्षर थे और टीसी केवल पिता को दी जाती है, वीडियो एडिट करके पेश किया गया।