ग्वालियर में पूर्व फौजी ने 8 साल के मासूम का किया अपहरण, हाथ-पैर बांधकर कमरे में किया बंद, वजह हैरान कर देगी

Thursday, Oct 16, 2025-08:19 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पूर्व फौजी ने 8 साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया। आरोपी ने बच्चे को घर के बाहर खेलते समय बहला-फुसलाकर अपने लाल स्कूटर पर बैठाया और अपने घर ले जाकर हाथ-पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया।

इस दौरान आरोपी शराब पीने में व्यस्त रहा, जबकि बच्चा कमरे में बंधा हुआ था। इधर, बुधवार को शहर की पुलिस डॉ. अंबेडकर को लेकर उपजे विवाद को लेकर पहले से ही अलर्ट पर थी, तभी महाराजपुरा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक व्यक्ति लाल स्कूटर पर बच्चे को ले जाता दिखाई दिया। स्कूटर के मालिक से पूछताछ करने पर पता चला कि वह वाहन देवपाल जादौन नाम के व्यक्ति को दिया गया है।

जब पुलिस देवपाल के घर पहुंची, तो वहां से बच्चा सकुशल बरामद हो गया, लेकिन उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। फिलहाल पुलिस आरोपी पूर्व फौजी देवपाल जादौन से पूछताछ कर रही है ताकि अपहरण की वजह सामने आ सके। बच्चे के बयान कोर्ट में दर्ज कराए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने देवपाल जादौन के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News