सिंगरौली के नए कलेक्टर बने सिंघम,औचक रेड से हड़कंप, खाद्य विक्रेता पर FIR दर्ज होगी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर भी गिरेगी गाज
Thursday, Oct 16, 2025-08:51 PM (IST)

सिंगरौली(अंबुज तिवारी): सिंगरौली जिले के नए कलेक्टर गौरव बैनल लगातार एक्शन मोड में हैं। कलेक्टर गुरुवार को करौंटी गांव में पहुंचे, यहां उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र और शासकीय उचित मूल्य की दुकान का औचक निरीक्षण किया.इस दौरान कलेक्टर ने करौंटी के खाद्यान्न विक्रेता पर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए. कलेक्टर गौरव बैनल ने आंगनबाड़ी केंद्र करौंटी की कार्यकर्ता और सहायिका के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए. आंगनवाड़ी केंद्र में कलेक्टर को संधारण पंजी के अवलोकन में कई खामियां मिली हैं।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी को भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए.उन्होंने सभी सुपरवाइजरों को अपने क्षेत्र का भ्रमण करने के लिए भी निर्देशित किया है। इसके बाद कलेक्टर गौरव बैनल करौंटी के ही शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर पहुंच गए, कलेक्टर के औचक निरीक्षण के दौरान दुकान बंद मिली। कलेक्टर ने खाद्यान्न विक्रेता को मौके पर बुलाकर स्टॉक का सत्यापन कराया जिसमें 60 क्विंटल चावल और 15 क्विंटल गेहूं कम मिला।
कलेक्टर ने संबंधित विक्रेता को तत्काल पद से पृथक कर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर गौरव बैनल के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के बाद माना जा रहा है कि जिले की बीमार व्यवस्था में कुछ सुधार होगा और लोगों का कुछ भला होगा।