सिंगरौली की NCL निगाही खदान में भयंकर हादसा: ट्रेलर 100 फीट नीचे गिरी, चालक की मौत!
Wednesday, Oct 08, 2025-11:21 AM (IST)

सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स (NCL) की निगाही कोयला खदान में मंगलवार रात एक भयंकर हादसा हुआ। करीब 3 बजे एक ट्रिप ट्रेलर खदान में 100 फीट नीचे गिर गया, जिसमें चालक तारकेश्वर पटेल की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के समय ट्रेलर को खदान में कोयला परिवहन के लिए लगाया गया था। हादसे के बाद ट्रेलर खदान में पलट गया। सूचना मिलते ही खदान के शिफ्ट इंचार्ज और कोयला डिस्पैच अधिकारियों ने मृतक का शव नॉर्दर्न कोलफील्ड्स के नेहरू अस्पताल भेजा।
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक की पत्नी रामा पटेल ने बताया कि उनके पति से ट्रांसपोर्टर द्वारा लगातार 18-25 घंटे तक गाड़ी चलवाया जाता था, जबकि नियम अनुसार केवल 8 घंटे काम करना चाहिए था।
रामा पटेल का कहना है कि जब उनके पति ने अतिरिक्त काम का विरोध किया, तो उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी गई। उनका मानना है कि अत्यधिक काम के दबाव के कारण यह हादसा हुआ।
प्रशासन का बयान
एनसीएल के अधिकारी अभी तक अधिकृत रूप से कोई बयान नहीं दे रहे हैं। वहीं, मोरवा थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी। जांच में यदि ट्रांसपोर्टर या किसी अन्य अधिकारी की गलती पाई जाती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।