MP: सांप के काटने की मौत में घूस का राज़: सिंगरौली डॉक्टर गिरफ्तार, जानकर हैरान रह जाएंगे आप!
Friday, Oct 03, 2025-06:13 PM (IST)

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र में एक ऐसा कांड हुआ जिसने लोगों को हक्का-बक्का कर दिया। लोकायुक्त रीवा की टीम ने चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह और सुपरवाइजर राजकुमार वैश्य को 30,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
यह रिश्वत पीड़ित परिवार की पीएम रिपोर्ट में सर्पदंश (सांप के काटने) दर्ज कराने के लिए मांगी गई थी। जानकारी के मुताबिक, बगैया गांव की फूलमती सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पति जयपाल सिंह की मौत जून महीने में सांप के काटने से हुई थी। लेकिन डॉ. अमरजीत सिंह और राजकुमार वैश्य ने पीएम रिपोर्ट में सर्पदंश लिखने के एवज में कुल एक लाख रुपए की घूस मांगी थी।
लोकायुक्त रीवा की टीम ने शिकायत की जांच की और शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र में ही डॉ. अमरजीत सिंह को 30,000 रुपए लेते हुए दबोच लिया। इस कार्रवाई में लोकायुक्त रीवा के निरीक्षक संदीप सिंह भदौरिया, निरीक्षक एस. राम मरावी और अन्य अधिकारी शामिल थे।