MP: क्या आप व्रत में रेल यात्रा कर रहे हैं? IRCTC ने शुरू की खास सुविधा, जानकर रह जाएंगे हैरान
Wednesday, Sep 24, 2025-12:32 PM (IST)

भोपाल। नवरात्र के दौरान व्रत रखने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने राहत की खबर दी है। अब आइआरसीटीसी ने विशेष फलाहारी सेवा शुरू कर दी है, जिससे रेल यात्रा के दौरान व्रत का पालन करना और भी आसान हो गया है। यात्री अब ई-कैटरिंग सेवा के माध्यम से अपने सफर के लिए फलाहारी थाली बुक कर सकते हैं। खासतौर पर ग्वालियर से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में यह सुविधा उपलब्ध है। आइआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि इच्छुक यात्री अपनी पसंद का फलाहारी या अन्य भोजन चुन सकते हैं।
इन ट्रेनों में बुकिंग की जा सकती है:
हमसफर, राजधानी, दुरंतो, गतिमान, तेजस, वंदे भारत, शताब्दी और अन्य प्रीमियम ट्रेनें।
ऑर्डर करने के तरीके:
मोबाइल कॉल: 1323 पर कॉल करें और अपनी PNR नंबर साझा करें।
ई-कैटरिंग ऐप/वेबसाइट: 'फूड ऑन ट्रैक' या आइआरसीटीसी की ऐप/वेबसाइट पर जाएँ और 'सात्विक थाली' जैसे विकल्प चुनें।