MP में रेत माफिया बेखौफ: वन टीम पर किया खुला हमला, रेंजर ने हवाई फायर से बचाई जान!
Monday, Sep 29, 2025-06:19 PM (IST)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं का दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है। करैरा क्षेत्र की वीरपुर बीट में अवैध रेत उत्खनन को रोकने गई वन टीम पर माफियाओं ने खुलेआम हमला कर दिया। वन रेंजर लक्ष्मण सिंह मीणा और उनकी टीम कासना नदी किनारे अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर कार्रवाई कर रहे थे, तभी रेत माफिया कल्लि रावत, लोकेंद्र रावत और उनके दो साथी जेसीबी जब्त होने से आक्रोशित होकर टीम का रास्ता रोकने लगे।
खुद को घिरता देख रेंजर ने दो हवाई फायर कर माफियाओं को तितर-बितर किया। सूचना पर करैरा और दिनारा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन माफिया भाग चुके थे। वन टीम ने जब्त जेसीबी करैरा थाने पहुंचाई।
रेनजर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम, शासकीय कार्य में बाधा डालना और अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। यह घटना रेत माफियाओं के बढ़ते दुस्साहस को उजागर करती है और प्रशासन के सामने कड़ी कार्रवाई की चुनौती पेश करती है।