MP के इस जिले में दलितों पर टूटा दबंगो का कहर! घेर-घेरकर पीटे गए, हमले से दहशत में गांव!

Monday, Sep 29, 2025-10:39 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर में  दलितों पर दबंगों का कहर टूटा है। हस्तिनापुर थाना के दहेली गांव में दलित समाज के आधा दर्जन लोगों को जमीनी विवाद पर दबंगों के कहर का सामना करना पड़ा है। आरोप है कि गुर्जर समाज के लोगों ने दलित समाज के लोगों को लाठी डंडों से जमकर पीटा। इस घटना में दलित समाज के कोमल सिंह जाटव,नीरज सिंह ,अमर सिंह ,चन्दन सिंह ,अजय सिंह , रामवरण सिंह घायल हो गए।

PunjabKesari

पीड़ितों ने गांव के बृष्णदेव गुर्जर,छुन्ना गुर्जर ,महावीर गुर्जर,भूपेंद्र गुर्जर,गजेंद्र गुर्जर और उनके साथ आए 40 से 50 लोगों पर घेरकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ितों को जिला अस्पताल मुरार में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दलित समाज के लोगों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है और आरोपियो की तलाश में जुट गई है।

हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत

आपको बता दें कि दलित समाज के लोगों का जमीन को लेकर गुर्जर समाज के लोगों से पुराना विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने दलित समाज के लोगों को घेरकर उन पर लाठियां बरसाईं और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। गांव के दलित लोग घबराए हुए हैं। पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया है, इसके साथ ही पुलिस ने गुर्जर समाज के दबंग लोगों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News