MP में रहस्यमयी बीमारी ने फैलाया खौफ! अचानक किडनी फेल होने से हो रही बच्चों की मौत, ICMR भी हैरान
Monday, Sep 29, 2025-05:45 PM (IST)

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में रहस्यमयी बीमारी ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। दीघावानी निवासी 4 साल के विकास यदुवंशी की बीते शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, विकास को पिछले हफ्ते तेज बुखार हुआ था और उसकी किडनी में संक्रमण भी पाया गया। परिजनों ने उसे नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के बावजूद उसकी जान नहीं बच पाई।
इससे पहले इसी बीमारी के चलते जिले में तीन और बच्चों की मौत हो चुकी थी। बीमार बच्चों को शुरुआत में तेज बुखार और पेशाब रुकने की समस्या हुई। घटना के बाद दिल्ली से ICMR की टीम और भोपाल से स्वास्थ्य विभाग की टीम छिंदवाड़ा पहुंची और इलाके में घर-घर सर्वे कर पानी समेत कई सैंपल लिए। अब तक बीमारी का कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल पुणे भेज दिए हैं, जिनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
परिजनों का कहना है कि बच्चों की स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा और इसके चलते हालत और गंभीर हो गई। इस रहस्यमयी बीमारी ने इलाके में मातम और चिंता की स्थिति पैदा कर दी है।