मंडला: डायरिया से चार मौतें, ग्रामीण बोले - प्रशासन की लापरवाही से फैली बीमारी

Monday, Sep 15, 2025-12:11 PM (IST)

मंडला (अरविंद सोनी): मध्य प्रदेश के मंडला जिले के घुघरी तहसील के लाफन ग्राम पंचायत के सिमरिया गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया है, जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की मौत हो गई है। मृत दंपत्ति के नाम मुन्ना केराम और नरबदिया केराम हैं, जबकि एक अन्य परिवार का दो वर्षीय बच्चा भी इस बीमारी का शिकार हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और स्वच्छ पेयजल की अनुपलब्धता के कारण यह बीमारी फैली है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में तैनात।

एक ही घर से तीन मौतों की खबर ने पूरे गांव में शोक का माहौल बना दिया है, ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को इस तरह की बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए तुरंत कदम उठाने चाहिए। डायरिया, उल्टी और दस्त के कारण इनकी मृत्यु हुई है ग्रामीणों का मानना है कि दूषित पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण यह बीमारी फैल रही है।

PunjabKesariवहीं अधिकारियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूदा स्थिति पर नजर रखे हुए है, जहां कुछ लोगों की मौत के बाद जांच शुरू की गई है। अभी तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें से कुछ में उल्टी और दस्त के लक्षण देखे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम स्थिति पर नजर रखे हुए है और लोगों को उचित उपचार और दवाएं प्रदान की जा रही हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

वहीं क्षेत्रीय विधायक नारायण सिंह पट्टा ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाए डायरिया के प्रकोप से चार लोगों की मृत्यु हुई है। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने गांव - गांव शुद्ध पेयजल पहुंचाने का वादा किया था। मैं बता दूं मेरे क्षेत्र में मात्र आधे गांव में नल जल का कार्य हुआ है। लेकिन गांव वालों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। गांव के लोग नाले का कुआं का और खुली जगह का पानी पीने को मजबूर हैं। चार लोगों की जो मृत्यु हुई निःसंदेह प्रशासन की चूक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News