सिंगरौली में युवक ने की आत्महत्या,सुसाइड नोट में प्रेमिका और उसके घर वालों को बताया मौत की वजह
Friday, Oct 10, 2025-04:02 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.युवक का नाम प्रेम कुमार शाह (20 वर्ष) है.उसने आत्महत्या से पहले लिखे सुसाइड नोट में प्रेमिका और उसके घरवालों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है.
पुलिस को घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजे हुई.बलियरी निवासी प्रेम कुमार शाह ने प्रेम प्रसंग के चलते ये कदम उठाया है.वह कई दिनों से अपनी प्रेमिका के पिता लाल केवट और भाई अनिल केवट की प्रताड़ना से परेशान था.आत्महत्या से पहले लिखे सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी प्रेमिका सीमा केवट और उसके नए प्रेमी सुरेश केवट को मौत की वजह बताया है.पुलिस सुसाइड नोट भी जब्त कर लिया है.
युवक ने सुसाइड नोट में बताया है कि ये सभी लोग मिलकर उसे धमकी दे रहे थे कि वे सीमा से कहकर उसे रेप केस में फंसा देंगे.युवक ने यह भी लिखा है कि ये सभी लोग उससे 5 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे.सीमा केवट चाहती थी प्रेम कुमार शाह उसे पैसे दे ताकि इन्हीं पैसों से वह अपने नए प्रेमी से शादी कर सके.
शुक्रवार को घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनो और स्थानीय लोगों ने कोतवाली थाने में शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.उन्होंने पुलिस से मांग की है कि पुलिस तत्काल प्रेमिका सीमा केवट,उसके प्रेमी सुरेश केवट,पिता श्री लाल केवट और भाई अनिल केवट पर मामला दर्ज करे.इसी बात को लेकर परिजन सैकड़ों लोगों के साथ कोतवाली थाने में घंटों प्रदर्शन करते रहे.
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने निष्पक्ष रूप से मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है.