सिंगरौली में चोरी के शक पर युवक की सरेआम पिटाई, 6 लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Monday, Oct 06, 2025-10:07 AM (IST)

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के माजन मोड़ पर सोमवार दोपहर एक युवक को चोरी के शक में छह लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा। भीड़ भरे इलाके में लात-घूंसों से हुई पिटाई का वीडियो सामने आते ही हड़कंप मच गया।

आरोपियों का कहना है कि युवक ने कुछ दिन पहले कलेक्टोरेट के पास एक हार्डवेयर की दुकान से एंगल चोरी किया था और सीसीटीवी फुटेज में वही चेहरा दिखा था। इसी शक के आधार पर उन्होंने युवक को पकड़कर सरेआम मारपीट की और बाद में अपने साथ ले भी गए।

PunjabKesariस्थानीय लोगों ने बताया कि पिटाई के दौरान आरोपी बार-बार बोल रहे थे—"हम इसे कई दिनों से ढूंढ रहे थे।"

फिलहाल घटना को लेकर थाने में कोई औपचारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर दोनों पक्षों की तलाश की जा रही है।
बैढ़न थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने साफ कहा—“कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है, चाहे आरोप चोरी का ही क्यों न हो।”

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News