सिंगरौली में रामलीला कलाकार की हत्या का खुलासा, पत्नी से अवैध संबंध के शक में रची खतरनाक साजिश
Thursday, Oct 09, 2025-03:49 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के दुधमनिया गांव में दो दिन पूर्व रामलीला कलाकार की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक रामाधार प्रजापति (45 वर्ष) रात में खेत में लगी धान की फसल देखने गया था.तभी आरोपी राजकुमार सिंह गोंड़ ने लाठी से सिर और पीठ पर कई वार कर दिए.
जिससे रामाधार प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई.घटना को हादसे का रूप देने के लिए दोनों आरोपियों ने मृतक रामाधार के शव को सुनसान जगह पर ले जाकर उसके ऊपर बाइक गिरा दी.आरोपी राजकुमार सिंह गोंड़ ने पुलिस को बताया कि मृतक रामाधार का उसकी पत्नी से संबंध था.
उसने गांव के ही भागीरथी के साथ मिलकर रामाधार प्रजापति को मारने की योजना बनाई थी.रामाधार प्रजापति की घर से खेत के लिए निकलने की जानकारी आरोपी भागीरथी सिंह ने राजकुमार सिंह को दी.पुलिस ने 36 घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.