सिंगरौली:रामलीला कलाकार की हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश,शरीर पर मिले चोट के निशान

Wednesday, Oct 08, 2025-11:29 AM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में रामलीला कलाकार की हत्या कर दी गई.मृतक रामाधार प्रजापति (48 वर्ष) रामलीला में रावण का किरदार निभाता था.पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटना सरई थाना क्षेत्र के दुधमनिया गांव की है.सोमवार की सुबह रामाधार प्रजापति गांव में घर से कुछ दूर पाही पर गया था.अगले दिन मंगलवार को पाही के पास उसका शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली थी.मौके पर रामाधार का शव बाइक के नीचे दबा हुआ मिला था.सिर और शरीर के अन्य हिस्से में लाठी के निशान देखकर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

PunjabKesariपुलिस भी घटनास्थल देखने के बाद हत्या के एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है.पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने रामाधार की हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश की थी.

मृतक रामाधार प्रजापति की हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News