दुर्ग इंदिरा मार्केट में खौफनाक मंजर: मजदूर का खून से लथपथ शव, सिर पर गहरे चोट के निशान!
Thursday, Oct 09, 2025-01:58 PM (IST)

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के इंदिरा मार्केट में गुरुवार सुबह 5 बजे एक खौफनाक सनसनी मची। स्थानीय दुकानदारों ने खून से लथपथ शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच शुरू कर दी।
शव की पहचान नरेश ठाकुर (40) के रूप में हुई है, जो राजीव नगर का रहने वाला था। नरेश इंदिरा मार्केट सब्जी मंडी में मजदूरी करता था और अक्सर रात को वहीं सो जाता था। उसके माता-पिता का निधन हो चुका है और भाई अलग रहता है।
थाना प्रभारी नेताम ने बताया कि मृतक को मिर्गी की बीमारी थी और वह नशे का आदी भी था। शुरुआती जांच में यह हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। घटनास्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा।