युवक ने उठाया खौफनाक कदम, तीन बेटियों के सिर से उठा पिता का साया, नवरात्रि पर घर में छाया मातम

Wednesday, Oct 01, 2025-08:40 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में नवरात्रि पर दुखद घटना हो गई। जहां एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फंदे पर लटक गया जिसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। दरअसल खंडवा जिले के पीपलोद थाना क्षेत्र के ग्राम गांधवा के 38 वर्षीय युवक मनीष पिता कैलाश पाटीदार ने बुधवार दोपहर अपने घर में साड़ी के फंदे से फांसी लगा ली। परिजनों की नजर जैसे ही पड़ी तब ग्रामीणों की मदद से उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में लोगों की काफी भीड़ लग गई। शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

मृतक के युवक के परिजनों ने बताया के मनीष घर से सम्पन्न था। कुछ माह पूर्व उसके पिता की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। घर की पूरी जिम्मेदारी मनीष पर ही थी उसकी तीन बेटियां भी हैं। उसके इस कदम से परिवार पूरा बिखर गया है। गांव में नवरात्रि के पर्व पर मातम पसरा गया। मृतक का अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह गृह गांधवा में किया जाएगा।

भाजपा नेता ने किया कार्यक्रम स्थगित

घटना के बाद पाटीदार समाज में दुख की लहर दौड़ गई है। पन्धाना जनपद उपाध्यक्ष राजेश पाटीदार ने उनके पोते के जन्मदिन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया था लेकिन समाज और गांव में दुख के पहाड़ फूटने से उन्होंने अपना यह कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News