रीवा में दिनदहाड़े हत्याकांड: घर के अंदर महिला की खून से लथपथ लाश, बेटे ने देखा खौफनाक नजारा
Saturday, Sep 27, 2025-10:26 AM (IST)

रीवा। (गोविंद सिंह): जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में 35 वर्षीय महिला नेहा सिंह की घर के अंदर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के समय महिला घर में अकेली थी। जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 2:30 बजे मृतका का बेटा स्कूल से घर लौटा तो उसने देखा कि उसकी मां खून से लथपथ बेड पर पड़ी हुई है। यह देख बेटा चीख पड़ा, जिसके बाद पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा ने बताया कि महिला के सिर पर किसी भारी डंडे जैसी वस्तु से वार किया गया है, जिससे सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने से उसकी मौत हो गई। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण लूट नहीं लग रहा है, बल्कि अन्य कारण हो सकते हैं। फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मृतका के पति राघुवेंद्र सिंह सीधी जिले में शराब कंपनी में कैशियर के पद पर कार्यरत हैं। महिला अपने दो बच्चों (14 वर्षीय बेटा और 10 वर्षीय बेटा) के साथ रीवा में रहती थी।पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।