MP में नेपाल जैसी अराजकता फैलाने की साजिश का पर्दाफाश! DAVV रैगिंग केस में बड़ा खुलासा
Tuesday, Sep 30, 2025-01:42 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के रैगिंग मामले में एंटी रैगिंग कमेटी की जांच ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ सीनियर छात्र जूनियरों को धमकाकर नेपाल के “जेन जी” की तरह आंदोलन खड़ा करने की तैयारी कर रहे थे।
जांच में सामने आया कि सीनियर छात्र अमन पटेल और अन्य साथियों ने जूनियर छात्र विवेक शर्मा से फर्जी ट्विटर और जीमेल अकाउंट बनवाए। इन अकाउंट्स का इस्तेमाल विवि परिसर में अराजक माहौल तैयार करने के लिए किया जाना था।
कमेटी की रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि जूनियरों को फेक अकाउंट बनाने के लिए जबरन दबाव डाला गया। इतना ही नहीं, आदेश न मानने पर उन्हें बेंच आउट (क्लास से बाहर करने) की धमकी दी गई। डिजिटल साक्ष्यों को मिटाने के लिए कंप्यूटर तक तोड़ने की कोशिशें भी हुईं। एंटी रैगिंग कमेटी ने गंभीरता को देखते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने और दोषी सीनियर छात्रों पर कड़ी कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।