गुना में पार्टी में बोला ‘मैं जिंदा हूँ’, कुछ घंटे बाद तालाब में मिली लाश – दोस्तों पर हत्या का शक
Friday, Sep 26, 2025-01:17 PM (IST)

गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले में तीन दिन से लापता एक युवक का शव हरिपुर क्षेत्र के तालाब में मिला है। युवक तीन दिन पहले घर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए गया था। परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्तों ने मारपीट करने के बाद युवक की हत्या कर दी है। इस मामले में एक और तथ्य सामने आया है कि अन्ना कुशवाह ने पार्टी के दौरान एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें वह स्वयं को अब तक जिंदा रहने की बात कर रहा है। लेकिन कुछ ही घंटों बाद उसकी लाश बरामद होने से पूरा मामला और गंभीर बन गया है। जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के बूढ़े बालाजी हरिपुर रोड निवासी 24 वर्षीय अन्ना कुशवाह 3 दिन पहले अपने तीन दोस्तों के साथ रात के समय पार्टी करने के लिए हरिपुर तालाब की तरफ गया था।
अगले दिन तक भी अन्ना घर नहीं लौटा तो परिजनों ने शहर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। इसके बाद रात लगभग 8 बजे अन्ना कुशवाह का शव कैंट थाना क्षेत्र की परिधि में आने वाले हरिपुर रोड पर एक तालाब में तैरता हुआ ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया गया और सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक के परिजनों का दावा है कि उन्होंने अन्ना कुशवाह के चेहरे पर मारपीट के निशान देखे हैं, ऐसा लग रहा है कि उसके साथ पहले मारपीट की गई और बाद में तालाब में फेंक दिया गया है।
परिजन यह भी दावा कर रहे हैं कि अन्ना का घर कोतवाली क्षेत्र में आता है, इसलिए गुमशुदगी की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने उसके तीनों दोस्तों को पूछताछ के लिए बुलाया था। परिजनों को संदेह है कि जिन दोस्तों के साथ अन्ना पार्टी करने के लिए गया था, उन्होंने हत्या कर दी है। परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि तीनों युवकों को दोबारा हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की जाए, ताकि मामले का खुलासा हो सके। अन्ना का शव हरिपुर रोड स्थित तालाब में था, इसलिए मामला अब कैंट पुलिस थाने में पहुंच गया है।