महज 350 रुपये के लिए हत्या, युवक की खेत में मिली लाश
Wednesday, Sep 24, 2025-08:58 PM (IST)

बैतूल (राम किशोर पवार) : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के सूरगांव में 17 सितंबर को खेत के पास खून से लथपथ हालत में मिले युवक की हत्या का मामला अब सुलझ गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस वारदात को गांव के ही एक युवक ने अंजाम दिया, और इसकी वजह महज 350 रुपये का लेनदेन था।
पुलिस के मुताबिक, मृतक देवराव और आरोपी कचरया बेनाइत घटना के दिन खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान पैसों को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हुई, जो धीरे-धीरे हिंसा में बदल गई। गुस्से में आकर आरोपी ने देवराव पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी ने सामान्य व्यवहार दिखाकर शक से बचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता से मामला सुलझ गया। आरोपी के हाथ में चोट के निशान मिलने के बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। शुरुआत में वह सच छिपाता रहा, लेकिन बाद में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इस मामले की जांच में बैतूल बाजार थाना पुलिस की अहम भूमिका रही। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। बैतूल के पुलिस अधीक्षक ने मामले का शीघ्र खुलासा करने वाली टीम को 10,000 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।