पति ने पहले पत्नी की बेरहमी से की हत्या, फिर पुलिस से बोला- मैंने मारा है
Wednesday, Sep 24, 2025-04:58 PM (IST)

सिंगरौली (अंबुज तिवारी) : सिंगरौली में एक पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीट कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने स्वयं घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। घटना चितरंगी थाना क्षेत्र के धानी गांव की है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब साढ़े 7 बजे दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद नाराज पति रंगदेव केवट ने पत्नी कुसुम केवट (23 वर्ष) की पिटाई कर दी। घटना में पत्नी की मौत हो गई। मृतिका जियावन थाना क्षेत्र के चंदुआर गांव की निवासी है।
चितरंगी थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने बताया कि मृतिका बेलाकली के साथ आरोपी ने घरेलू कारण को लेकर मार पीट कर दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। आरोपी पति ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।