तब तक मारना जब तक...पति ने सुपारी देकर करवाई पत्नी की हत्या, आंखों के सामने चाकुओं से करवाया छलनी

Tuesday, Sep 23, 2025-03:35 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में महिला की निर्मम हत्या मामले कातिल उसका पति ही निकला। अपने दोस्त के साथ मिलकर गुंडों को एक लाख रुपए में पत्नी की मौत की सुपारी देकर अपनी नजरों के सामने उसको दर्दनाक मौत की सजा दे दी गई है। पत्नी का सिर्फ इतना कसूर था कि वह अपने पति को अय्याशी से रोकती रहती थी। एसपी मनोज कुमार राय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया एक आरोपी फरार चल रहा हे जिसकी भी जल्द गिरफ्तारी की बात पुलिस कह रही है।

PunjabKesari

ऐसे रची साजिश

आरोपी महेन्द्र पटेल पिता सखाराम पटेल उम्र 35 साल निवासी ग्राम डिगरीश ने थाने पर सूचना दी कि वह किराना दुकान का संचालन करता हैं। 21 सितम्बर रात करीबन 11 बजे उसके पेट में बहुत तेज दर्द होने से वह अपनी पत्नी सविता को साथ लेकर मोटर साइकिल से खण्डवा डॉक्टर को दिखाने आ रहा था, ग्राम डिगरिश से निकलकर मेन रोड पुलिया के पास पहुंचा तो वहां रोड पर मोटर साइकिल खड़ी कर तीन लड़के खड़े थे। उसकी पत्नी सविता ने उनको चिल्लाकर कहा कि गाड़ी रोड से साईड में करो इतने में वो तीनों लड़के मोटर साइकिल से आये और उसकी गाड़ी के एकदम पास आ गये उसने जैसे ही गाड़ी रोकी वो तीनों उससे मारपीट करने लगे एक ने उसे पकड़ लिया और बाकी दो लड़के उसकी पत्नी सविता के साथ मारपीट करने लगे उसकी पत्नी के साथ मारपीट के दौरान एक लड़के ने चाकू से छाती, पेट व पीछे कमर में कई वार किये जिससे मौके पर ही पत्नी की मृत्यु हो गई, इसके तुरंत बाद वो तीनों लड़के मोटर साइकिल लेकर भाग गये। फिर उसने अपने गांव वालों तथा रिश्तेदारों को फोन कर इसकी सूचना दी सब लोग मौके पर आये थे पत्नी की हत्या करने वाले तीनों लड़को को वह नहीं जानता। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पदमनगर पर अप.क्र 246/25 धारा 103 (1), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

महिला के शरीर पर 35 चाकुओं के वार पति को खरोच भी नहीं

एसपी मनोज कुमार राय ने पुलिस कंट्रोल रूम में हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि महिला की मौत में   संदेही हेमन्त उर्फ कान्हा पिता सेवकराम पंचाल उम्र 21 साल निवासी ग्राम डिगरीश पर संदेह होने से पुलिस ने उससे पूछताछ की तब उसने सच उगलते हुए पुलिस को बताया कि मृतिका के पति ने ही एक लाख रुपये में सुपारी देकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने की साजिश रची थी। जिसमें ग्राम जामलीकला के रहने वाले आर्यन पिता महेश यादव एवं राजेन्द्र पिता अशोक यादव के साथ मिलकर हत्या की गई है। हत्या करने के बाद हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं हत्या करने के लिए दी गई राशि आरोपियों से जप्त कर लिए हैं। साथ हत्या के बाद जो कपड़े जला दिए थे वो कपड़े को जलाना बताया जिन्हें जप्त किया गया है। आरोपी महेन्द्र पटेल ने अपना मोबाईल पहले से ही हेमन्त को देकर उसमें दूसरी सिम डलवाकर पुलिस को मोबाईल गुम होने के संबंध में गुमराह कर रहा था। पुलिस ने महिला के हत्या के मामले में आरोपी पति महेंद्र पटेल,  हेमन्त उर्फ कान्हा व आर्यन पिता महेश यादव उम्र 22 साल निवासी रेलवे गेट के पास ग्राग जामलीकला थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी राजेन्द्र पिता अशोक यादव उम्र 35 साल निवासी रेलवे गेट के पास ग्राम जामलीकला थाना कोतवाली फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News