पति-पत्नी के बीच आ गया BJP नेता का बेटा! किराने की दुकान पर जाती थी, वहीं लड़ी आंखें और हुई फुर्र! सदमे में पति ने खत्म किया जीवन

Thursday, Sep 25, 2025-09:48 PM (IST)

बिलासपुर ( डेस्क): छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है।  एक पति ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी पत्नी गांव के ही एक युवक के साथ भाग गई।  तखतपुर थाना क्षेत्र में की ये दर्दनाक घटना है। पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव के पास से मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि उसकी पत्नी गांव के ही एक युवक के साथ भाग गई । वह कई बार पत्नी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ चुका था लेकिन फिर भी बाज नहीं आई । घटना के बाद इलाके में शोक और विवाद का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक  जिस किराना दुकान पर बीवी सामान लेने जाती थी उसी दुकानदार के बेटे संग उसकी पत्नी भाग गई जिससे आहत होकर पति  देवलाल मरकाम ने मौत को गले लगा लिया। तखतपुर क्षेत्र के बेलपान में रहने वाले शख्स ने ये खौफनाक कदम उठाया है । उसकी जेब में मिले सुसाइड नोट में भाजपा नेता के बेटे पर पत्नी को भगाकर ले जाने की बात लिखी थी। सुसाइड नोट में लिखा था कि उसकी पत्नी अनिता मरकाम का गांव में ही किराना दुकान चलाने वाले दद्दू कौशिक से प्रेम संबंध था। उसने अपनी पत्नी और किराना दुकान संचालक को कई बार आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। उसने अपनी पत्नी को कई बार समझाइश दी। कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी अनिता को लेकर दद्दू भगा ले गया। इसकी जानकारी होने पर देवलाल मरकाम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सुसाइड नोट के आधार पर भाजपा नेता के बेटे और पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। कार्रवाई नहीं होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू कर दी है। इधर आरोपित पर कार्रवाई नहीं होने के कारण स्वजन आक्रोशित हैं। आरोपित दद्दू कौशिक और अनिता मरकाम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News