रास्ते में रोका, फिर चाकुओं से वार - MP में पति के सामने महिला की निर्मम हत्या
Monday, Sep 22, 2025-11:04 AM (IST)

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा के पदम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर ग्राम आबूद के पास देर रात बदमाशों ने दंपति पर हमला कर दिया। बदमाशों ने पति के सामने ही पत्नी पर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी और पति को बुरी तरह मारपीट कर अधमरा कर दिया।जानकारी के मुताबिक, देर रात डिगरीस गांव निवासी महेंद्र पटेल को पेट में तेज दर्द उठा। इलाज कराने के लिए वे अपनी पत्नी सविता पटेल के साथ बाइक से खंडवा जा रहे थे।
रास्ते में गाँव से करीब डेढ़ से दो किलोमीटर दूर ही बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। हमले के दौरान बदमाशों ने सविता पटेल पर चाकुओं से वार किए और उसके गले से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए। इस दौरान महेंद्र पटेल को भी जमकर पीटा गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनोज कुमार राय, सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे और पुलिस टीम मौके पर पहुँची। घायल महेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। देर रात बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुँच गए। एसपी मनोज कुमार राय का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।