पहले पत्नी की बेरहमी से हत्या की, फिर पश्चाताप में गंगा की पूजा के बाद पति ने भी काट ली अपनी गर्दन

Tuesday, Sep 16, 2025-12:50 PM (IST)

दतिया (नवल यादव) : मध्य प्रदेश के दतिया में घरेलू विवाद ने खूनी रूप धारण कर लिया। जहां पत्नी ने पति से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और पत्नी ने गाली दे दी। इस बात से गुस्साए पति ने फावड़ी से मारकर पत्नी की हत्या कर दी।  इसके बाद गुस्सा शांत हुआ तो पश्चाताप के लिए नदी पर गंगा की पूजा की। स्नान के बाद अपनी गर्दन पर तेज धार हथियार से वार किए। हालांकि उसकी जान बच गई।

दिल दहला देने वाली घटना कुरथरा गांव की है। जहां सोमवार को 40 वर्षीय शांति देवी घर के बाहर कपड़े धो रही थीं, तभी उनका पति मेहरबान वहां पहुंचा। दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि गुस्से में मेहरबान ने पास में रखी फावड़ी से पत्नी पर कई वार कर दिए। गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

PunjabKesari

वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग निकला, लेकिन ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे खेत से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी अक्सर उसे गालियां देती थी। इसी बात से नाराज होकर उसने हत्या कर दी।

आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि घटना के बाद वह आत्महत्या करना चाहता था। पहले वह ट्रेन की पटरी तक गया और बाद में गांव के पास नदी किनारे पहुंचा, जहां गंगा जी की पूजा करने के बाद हंसिया से अपनी गर्दन काट ली, लेकिन उसकी जान बच गई। हालांकि वह घायल है और उसका काफी खून बह चुका है।

मृतका शांति देवी करीब आठ साल से मायके में रह रही थीं। कुछ माह पहले समझौते के बाद वह पति के पास लौटी थीं, लेकिन उनके बीच विवाद जारी रहा। मृतका का 21 वर्षीय इकलौता बेटा है। एएसपी सुनील कुमार शिवहरे ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News