भोपाल में खौफ़नाक वारदात… पति ने गर्भवती पत्नी के साथ किया ऐसा काम कि पुलिस भी दंग रह गई
Wednesday, Sep 17, 2025-11:41 AM (IST)

भोपाल। (हिमांश शर्मा): मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के निशातपुरा इलाके में सोमवार को एक भयावह घटना ने सनसनी फैला दी। बिलाल कॉलोनी में रहने वाली एक गर्भवती महिला अपने मायके में ठहरी हुई थी, तभी पति चंदू कुरैशी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।
घटना के बाद चंदू कुरैशी, जो थाना छोला मंदिर भानपुर का रहने वाला है और तीन बच्चों का पिता बताया जाता है, कुछ ही समय बाद खुद ही थाना पहुंच गया। पुलिस ने शख्स को मौके से पकड़ा नहीं, बल्कि उसके थाने आने के बाद गिरफ़्तार कर लिया और हमले में प्रयुक्त हथियार भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने घटनास्थल और पीड़िता के बयान को प्राथमिक तौर पर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों की शादी 2018 में हुई थी — इस निजी विवाद ने अब मोहल्ले में खौफ़ फैला दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जाँच चल रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।