MP: देवर के प्यार में होश खो बैठी भाभी, पति के घर से निकलते ही बनाती थी अवैध संबंध, पति को पता चलते ही रची जघन्य साजिश
Monday, Oct 06, 2025-10:57 AM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात में एक युवक की हत्या उसके ही भाई, भाभी और दोस्त ने मिलकर कर दी। मामला देवलोंद थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदिया का है। चार दिन पहले लापता युवक की लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या के पीछे अवैध प्रेम संबंध मुख्य वजह था। आरोपी भाई को अपनी भाभी से प्रेम था, और जब मृतक को इसकी जानकारी हुई, तो उसने विरोध किया — इसी रंजिश में साजिश रचकर उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस के अनुसार, मृतक बृजेन्द्र बैगा के भाई नरेन्द्र बैगा का अपनी भाभी प्यारी बैगा से अवैध संबंध था। जब बृजेन्द्र ने इसका विरोध किया, तो नरेन्द्र ने भाभी और अपने दो साथियों, जिनमें एक नाबालिग और दोस्त आशीष बैगा शामिल थे, के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। 25 सितंबर की सुबह सभी ने मिलकर बृजेन्द्र पर टांगी, डंडा और सिलबट्टे के लोढ़े से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और मोबाइल जब्त कर लिया है। यह पूरी कार्रवाई एसडीओपी ब्यौहारी मुकेश अविद्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी सुभाष दुबे और उनकी टीम द्वारा की गई। चारों आरोपियों — नरेन्द्र बैगा, उसका नाबालिग साथी, आशीष बैगा और प्यारी बैगा — को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। हत्या के इस जघन्य खुलासे से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।