करवा चौथ पर व्रत की तैयारी कर रही थी पत्नी, अचानक पति के गले पर फेर दिया चाकू, प्रेमी संग की साजिश
Friday, Oct 10, 2025-11:29 AM (IST)

शाजापुर। करवा चौथ के पावन पर्व से ठीक पहले शाजापुर जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां जिस पति की लंबी उम्र के लिए पत्नी व्रत रखने की तैयारी कर रही थी, उसी का गला काटकर बेरहमी से कत्ल कर दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्यारी कोई और नहीं बल्कि उसकी अपनी पत्नी ही निकली, जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
घटना कालापीपल थाना क्षेत्र के भैसायागढ़ा गांव की है। मृतक की पहचान अनोखीलाल (45 वर्ष) पिता भागीरथ अहिरवार के रूप में हुई है।
हत्या की रात...
7 अक्टूबर की रात जब अनोखीलाल गहरी नींद में था, तभी उसकी पत्नी रेखाबाई और प्रेमी बंटी अहिरवार ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पहले दोनों ने उसका मुंह दबाकर चीखने से रोका, फिर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद सबूत मिटाने की पूरी कोशिश की, लेकिन पुलिस की जांच में दोनों पकड़े गए।
तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि रेखाबाई और बंटी के बीच पिछले दो-तीन सालों से अवैध संबंध थे। अनोखीलाल इसके बीच रुकावट बन गया था। इसी वजह से दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रची।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
हत्या के बाद कालापीपल पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और महज कुछ घंटों में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली। पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी मनोहर सिंह जगेत, उपनिरीक्षक रवि भंडारी, तेजप्रकाश सहित पूरी टीम शामिल रही।