करवा चौथ पर पति से साड़ी न मिलने पर पत्नी ने पुलिस से लगाई गुहार, काउंसलर की समझाइश से बचा रिश्ता
Thursday, Oct 09, 2025-02:20 PM (IST)

ग्वालियर। प्रेम का त्योहार करवा चौथ इस बार कई घरों में झगड़े और नाराज़गी का कारण बन गया। पति-पत्नी के बीच साड़ी की मांग को लेकर बहस इतनी बढ़ गई कि कुछ मामलों में पुलिस और परिवार परामर्श केंद्र तक पहुँचना पड़ा।
15 साल में सिर्फ 5 बार साड़ी:
ग्वालियर के फूलबाग निवासी मनोज यादव और रजनी का मामला हैरान करने वाला है। 15 साल की शादी में मनोज ने केवल 5 बार साड़ी दिलाई। इस बार पत्नी ने नई साड़ी की मांग की, तो झगड़ा इतना बढ़ा कि मामला परामर्श केंद्र तक गया। काउंसलरों ने घंटों समझाइश दी, तब जाकर पति ने हर साल साड़ी देने का वादा किया।
“साड़ी पहनती नहीं तो क्यों लेकर आऊं”
चंद्रवदनी नाका निवासी अजय और मानसी का मामला भी चर्चा में है। 7 साल की शादी में पति ने पत्नी की साड़ी की मांग ठुकरा दी। झगड़ा बढ़ा और परामर्श केंद्र तक मामला पहुँचा। काउंसलरों ने समझाया और मामला शांत हुआ।
पुरानी साड़ी पर मायके जाना पड़ा:
बहोड़ापुर के जगदीश राजपूत की शादी 2022 में मनीषा से हुई थी। नौकरी जाने के कारण आर्थिक तंगी में इस बार पति ने पुरानी साड़ी पहनने को कहा। नाराज पत्नी मायके चली गई। काउंसलर ने राजीनामा कराकर मामला सुलझाया।
नशे की आदत बनी रोड़ा:
राहुल और शिवानी की शादी को 5 साल हुए हैं। राहुल नशे का आदी है और साड़ी नहीं दिला रहा था। पुलिस की समझाइश के बाद पति हर महीने 1000 रुपए देने पर सहमत हुआ और पत्नी ने शिकायत वापस ले ली।
काउंसलरों की सलाह:
“करवा चौथ प्रेम, विश्वास और सम्मान का त्योहार है। इसे झगड़े और शिकायतों के बजाय सहयोग और संवेदना के साथ मनाएं।”