करवा चौथ पर गुना में बेहद दर्दनाक हादसा, स्कार्पियो ने बाइक सवार दंपंति को मारी टक्कर, पत्नी की मौत, मेंहदी वाले हाथ देख हर कोई दुखी

Friday, Oct 10, 2025-03:53 PM (IST)

गुना(गौरव शर्मा): गुना शहर की जेल रोड पर आज सुबह एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी, जिसमें महिला की मौत हो गई। ये दुखद घटना पति-पत्नी के पर्व करवाचौथ पर हुई।   महिला का करवाचौथ व्रत था और उसके हाथों में मेहंदी लगी हुई थी, ये मंजर देख हर कोई दुखी हो गया।

PunjabKesari

 गुना में शुक्रवार को आकाशवाणी केंद्र के नजदीक स्कॉर्पियो वाहन और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में आंगनबाड़ी सहायिका पद पर चयनित होने के बाद ज्वाइनिंग लैटर लेने जा रही 25 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाईक सवार महिला का पति और स्कॉर्पियो सवार 4 से 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। करवा चौथ के दिन हुए इस हादसे ने शहरवासियों को विचलित कर दिया है। लोग कह रहे हैं कि पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखने वाली महिला मरते दम तक सुहागिन ही रही।

जानकारी के मुताबिक हादसा करीब 11.30 बजे हुआ। जब बूढ़े बालाजी क्षेत्र की सकतपुर रोड स्थित सांई विहार कॉलोनी दीपक पुत्र शिब्बू कुशवाह और उनकी पत्नि प्रियंका कुशवाह कैंट क्षेत्र में स्थित महिला बाल विकास विभाग के कार्यालय की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जेल रोड की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दम्पत्ति की बाईक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन टकराने से हुए धमाके की आवाज लगभग एक किलोमीटर तक लोगों ने सुनी और मदद के लिए दौड़ पड़े।

मोटरसाइकिल और स्कॉर्पियो वाहन की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में प्रियंका के पति दीपक कुशवाह को गंभीर घायल अवस्था में भोपाल रेफर किया गया लेकिन  पति की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।

जबकि स्कॉर्पियो में सवाल 17 वर्षीय शिवम पुत्र ओमप्रकाश धाकड़ निवासी ग्राम खूजा, 18 वर्षीय चालक सचिन पुत्र दशरथ खटीक निवासी खटीक मोहल्ला कैंट गुना, अश्विन रघुवंशी निवासी किर्रोदा जिला अशोकनगर, 18 वर्षीय मोहित पुत्र लक्ष्मण धाकड़ निवासी ग्राम खूजा और रिहान खान निवासी गुना घायल हुए हैं। पति की लंबी आयु के व्रत वाले दिन पत्नी परलोक सिधार गई, इसको लेकर लोगों में दुख व्याप्त है  और घटना से हर कोई दुखी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News