बाइक सवार को छू कर निकल गई मौत, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा- भाई ने मारने के लिए दी थी 10 लाख की सुपारी

Wednesday, Oct 01, 2025-04:29 PM (IST)

खरगोन (रामेश्वर बड़ोले) : मध्य प्रदेश के खरगोन में एक बेहद हैरान कर देने वाला और रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक भाई ने भाई की हत्या के लिए सुपारी किलर को 10 लाख रुपए की सुपारी दी। सारा मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। केस में बड़े खुलासे होने की संभावना है।

PunjabKesari

सनसनीखेज मामला जिले के बलवाड़ा थाना क्षेत्र के काटकूट गांव से सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि थार गाड़ी में सवार कुछ लोग उसे मारना चाहते हैं। वह बाइक से जा रहा था तो उसे थार ने कई बार कुचलने की कोशिश की। पुलिस जांच में जो खुलासा हुआ वह चौकाने वाला था।

PunjabKesari

एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्या की कोशिश के पीछे भाईयों के बीच प्रॉपर्टी विवाद की आशंका है। भाई ने अपने भाई संदीप शर्मा की हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी। जहां इंदौर से थार वाहन से पहुंचे सुपारी किलर बाइक सवार संदीप शर्मा को टक्कर मारकर मारने का प्रयास कर रहे थे। घटना के समय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने थार सवार 6 आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है और जांच में बड़े खुलासे होने की संभावना है। आरोपियों का इंदौर से काटकूट गांव आना और हत्या की साजिश रचना इस मामले को और गंभीर बनाता है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News