पत्नी, प्रेमी, पिता और भाई ने मिलकर पति को मार डाला, 1 साल बाद हुआ हिला देने वाला खुलासा, दोनों ने भागकर की थी शादी

Saturday, Sep 27, 2025-04:36 PM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से आई खौफनाक घटनाओं ने समाज को हिला दिया है। लगातार बढ़ते अविश्वास और धोखे के मामलों में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े अब खतरनाक हत्याओं का कारण बन रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या कर दी। इसके बाद मध्यप्रदेश के इंदौर की सोनम यूथवॉर्थी केस के जैसे ही हालात उजागर हुए हैं। इस मामले में पत्नी ने अपने प्रेमी और पिता-भाई के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। घटना के अंगाम देने के बाद यह बेवफा पत्नी साल भर तक पति के फोटो और सोशल मीडिया अपडेट करती रही, ताकि परिवार के लोगों को उसकी मौत के भानक न लग सके। 

PunjabKesari, Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Merut, Indore, Wife Murder, Husband Killing, Sonam Youthworthy Case, Family Dispute, Love Affair, Extramarital Affair, Police Investigation, Crime News

पुलिस ने हत्या का खुलासा किया 
पुलिस ने गुम इंसान की तलाश के लिए FIR दर्ज कर इस निर्मम हत्याकांड का खुलासा किया। जांच में पता चला कि पत्नी, उसका प्रेमी और पिता-भाई इस हत्या में शामिल थे। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक साल पहले भी एक खौफनाक हत्या का मामला सामने आया था। पत्नी ने अपने पिता, भइयों और पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति, आकास सिंह की हत्या कर दी। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

विवाह और परिवारिक विवाद
लवली सिंह और मृतक आकाश सिंह की शादी पूर्व में हुई थी। यह विवाह लवली के परिवार वालों को बिलकुल भी मंजूर नहीं था। लवली का परिवार, जिसमें उसके पिता और भाई शामिल थे, इस रिश्ते को तोड़ने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। इस बीच लवली का पूर्व प्रेमी अभिनव सिंह भी उनके जीवन में सक्रिय था। पिछले पांच सालों से लवली और अभिनव इन रिलेशनशिप में थे, भले ही लवली ने आकाश से शादी कर ली थी। अभिनव सिंह अभी भी लवली और उसके परिवार का आर्थिक खर्च उठाता था, जिससे उसका लवली के जीवन में हस्तक्षेप बना रहता था। अभिनव की यह बात नागवार गुज़री थी कि आकाश उसकी प्रेमिका से शादी कर चुका है। इस आर्थिक निर्भरता और अवैध संबंध ने इस प्रकरण की नींव तैयार की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News