कांग्रेस विधायक की रेत माफिया से 10 लाख की डील! बातचीत का ऑडियो वायरल, MLA ने AI जनरेटेड बताया, भाजपा बोलीं- जांच की जाए
Saturday, Sep 20, 2025-05:52 PM (IST)

जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा ज़िले के पामगढ़ की कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंश एक वायरल ऑडियो को लेकर मुश्किलों से घिर गई है। दावा है कि यह ऑडियो कांग्रेस विधायक का है जिसमें वे रेत माफिया के साथ साथ कलेक्टर एसडीएम से 10 लाख रुपये की डील करते सुनाई दे रही है। ऑडियो को लेकर जहां कांग्रेस विधायक ने सफाई दी है, और इसे एआई जनरेटेड बताया है। वहीं भाजपा ने एफआईआर की मांग की है और कहा है कि अगर यह ऑडियो विधायक का नहीं है तो वे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करवा रही।
क्या है ऑडियो में
वायरल ऑडियो में कांग्रेस की महिला विधायक शेषराज हरबंश और अन्य अधिकारियों के बीच रेत खनन से जुड़े एक सौदे में 10 लाख रूपए का लेन-देन की बात की जा रही है। इसमें रेत खनन के लिए तत्कालीन कलेक्टर को 2 लाख, SDM को 2 लाख, और विधायक को 5 लाख रूपए देने की चर्चा हो रही है
कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंश के वायरल ऑडियो को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में घमासान छिड़ गया है। हालांकि विधायक ने ऑडियो को लेकर सफाई दी है और स्पष्ट रूप से कहा कि यह ऑडियो एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) जनरेटिड है। उसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि वे मामले में एफआईआर दर्ज कराकर पुलिस जांच कराएगी।
भाजपा ने की जांच की मांग
वहीं मामले में आज प्रेस कांन्फ्रेंस की। जिलाध्यक्ष अंवेश जांगड़े ने कहा कि विधायक को एफआईआर करवानी चाहिए अगर उनकी इस बात में दम है कि उनकी ऑडियो से छेड़खानी की गई है। उन्होंने अब तक एफआईआर दर्ज क्यों नहीं करवाई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि विधायक ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई ये दाल में काले के समान है। भाजपा ने सरकार से जांच की मांग की है।