SDM बंगले के सामने तगड़ा कांड! मॉर्निंग वॉक पर निकली नायब तहसीलदार की पत्नी से लूट,बाइक सवार बदमाशों से किया सम्मोहित!

Sunday, Sep 28, 2025-04:11 PM (IST)

सतना (डेस्क): सतना जिले के नागौद में बदमाशों ने सुबह-सुबह सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। मॉर्निंग वॉक पर निकली नायब तहसीलदार माझी की पत्नी को बदमाशों ने निशाना बनाया और लूट की वारदात कर मौके से फरार हो गए। सिविल लाइन क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकलीं नायब तहसीलदार राजेन्द्र मांझी की पत्नी विनीता मांझी को दो बाइक सवार युवकों ने अपना निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक बदमाशों  ने 'देवी मां के साक्षात दर्शन' कराने का झांसा देकर कथित रूप से विनीता को सम्मोहित किया। फिर ठगी करके मौके से फरार हो गए।

पत्ते पर कुछ डालकर दिया और फिर कुछ याद नहीं-विनीता

PunjabKesari

नायब तहसीलदार माझी की पत्नी रोज की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीं। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और चेन व पर्स छीनकर फरार हो गए। तहसीलदार की पत्नी विनीता ने पुलिस को बताया कि दो युवक उससे बातचीत करने लगे और फिर उन्होंने किसी पत्ते पर कुछ डालकर दिया। उसके बाद उन्हें कुछ याद नहीं रहा। होश आने पर गहनों के गायब होने का अहसास हुआ।

वहीं वारदात के समय घटनास्थल के पास झाड़ू लगा रही एक महिला सफाईकर्मी ने भी ये सारा घटनाक्रम देखा। सफाईकर्मी का कहना है कि महिला के पास से तेज खुशबू आ रही थी और वह असामान्य अवस्था में लग रही थीं। जब उसने उनसे कुछ पूछने की कोशिश की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं इस  घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। लिहाजा पुलिस सीसीटीवी फुटेज आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News