SDM का अनोखा कारनामा! खुद का ट्रांसफर होने के बाद भी रातोंरात कर दिया 6 पटवारियों का तबादला
Thursday, Sep 18, 2025-01:29 PM (IST)

मुरैना: सच में मध्य प्रदेश अजब है और यहां होने वाले कारनामें गजब! कुछ ऐसा ही कर दिखाया मुरैना एसडीएम रहे अरविंद माहौर ने। जहां ट्रांसफर होने के बाद भी उनके कारनामें से महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, जैसे ही 6 बजे उनको अपना ट्रांसफर लैटर मिला वे तत्काल दौड़े दौड़े ऑफिस पहुंचे और आनन फानन में 6 पटवारियों का स्थानांतरण कर दिया। बताया जा रहा है कि कुछ पटवारी तो ऐसे हैं जिनका ट्रांसफर कुछ समय पहले ही कलेक्टर ने किया था। लेकिन वे अपनी मनपसंद जगह जाना चाहते थे। एसडीएम के इस कारनामें से महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।
शिकायत के बाद बदले गए थे SDM
बता दें कि अरविंद माहौर के खिलाफ हाथठेला लगाने वाले युवक और उसके परिजनों को प्रताड़ित करने की शिकायत आई थी, जिसपर कलेक्टर अंकित अस्थाना ने मंगलवार की शाम 6 बजे उनका ट्रांसफर मुरैना कर दिया और उनकी जगह मेधा तिवारी को स्थानांतरण किया था।
वहीं एसडीएम के इस कारमानें से कई सवाल उठे हैं कि ऐसा क्या प्रलोभन या मजबूरी थी कि एसडीएम ने पटवारियों का तबादला कर दिया। अगर अधिकारी इस मामले की अच्छे से जांच करे तो भ्रष्टाचार का एक बहुत बड़ा खुलासा हो सकता है। फिलहाल महकमें में पटवारी का ये अनोखा कारनामा सुर्खियों में हैं।