किसान को नायब तहसीलदार ने मारा थप्पड़, जीतू पटवारी बोले- अन्नदाता पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे

Friday, Sep 19, 2025-08:44 PM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश में खाद को लेकर किसान की परेशानियों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में किसान दोहरी मार के शिकार हो रहे हैं। एक तरफ खाद के लिए उन्हें लाइनों में खड़े होने पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर अधिकारियों की मार भी खानी पड़ रही है। शिवपुरी जिले का है। जहां किसान को एक अधिकारी ने थप्पड़ मार दिया। इतना ही नहीं जब इस मारपीट का अन्य किसान वीडियो बनाने लगे तो अधिकारी ने उनसे फोन छीनकर वीडियो डिलीट करवा दिया।

सीधे आए और थप्पड़ जड़ दिया- किसान

बताया जा रहा है कि किसान का कसूर सिर्फ इतना था कि वह खाद वितरण केंद्र पर टोकन लेने के लिए दूसरी लाइन में जा रहा था तब वहां मौजूद नायब तहसीलदार ने उसे मार दिया। घटना शुक्रवार की है। वीडियो वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इसे प्रदेश के किसानों का अपमान करार देते हुए कहा कि किसानों पर ऐसा अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

डिलीट कराया वीडियो

जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी के करैरा में खाद वितरण केंद्र पर टोकन के लिए हाथरस के महेंद्र राजपूत लाइन में लगे थे। उसने बताया कि उसने देखा कि दूसरी लाइन में भीड़ कम हो रही है। इसलिए वह वहां जाने लगा तो गुस्साए नायब तहसीलदार विजय त्यागी ने उसकी पिटाई कर दी। तहसीलदार द्वारा महेंद्र राजपूत को थप्पड़ मारने की घटना अन्य किसानों ने अपने मोबाइल में बना ली, लेकिन पुलिस ने ये वीडियो डिलीट करवा दिए। हालांकि किसी ने चुपके से वीडियो वायरल कर दी, जिसके बाद प्रदेश भर के किसानों में आक्रोश है।

अधिकारियों ने दी सफाई

वहीं थाना प्रभारी विनोद छावई ने ऐसी किसी घटना से इंकार कर दिया है। वहीं नायब तहसीलदार विजय त्यागी ने भी कहा कि मैंने न थप्पड़ मारा न वीडियो डिलीट कराए, किसान को सिर्फ लाइन में खड़ा रहने के लिए कहा था। एसडीएम शिवदयाल धाकड़ ने भी थप्पड़ मारने की घटना से साफ मना किया है। तहसीलदार कल्पना शर्मा ने कहा कि किसान व्यवस्था बिगाड़ रहा था।

जीतू पटवारी बोले- किसानों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे

हंगामे के बाद वहां पहुंचे किसान कांग्रेस के नेता मान सिंह फौजी ने पीड़ित किसान की बात मोबाइल पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी से करवाई। पटवारी ने कहा कि किसानों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News