‘BJP में भारी गुटबाजी, CM बदलने का चल रहा अभियान’ जीतू पटवारी का बड़ा हमला, राहुल गांधी पर भी बोले

Sunday, Sep 21, 2025-01:52 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): PCC चीफ जीतू पटवारी शनिवार को ग्वालियर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने अशोकनगर में मुख्यमंत्री मोहन यादव के भाषण पर कड़ी आपत्ति जताई। पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के पद की गरिमा होती है और चप्पल-जूते, चोरी-नशे जैसी भाषा उस पद को शोभा नहीं देती।

बीजेपी में अंदरूनी गुटबाजी का दावा
जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी के भीतर ही मुख्यमंत्री को हटाने की मुहिम चल रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा ‘आप तीन साल मुख्यमंत्री रहिए, हम अच्छे और सच्चे विपक्ष की भूमिका निभाना चाहते हैं। जनता ने हमें जो जिम्मेदारी दी है, उसे निभाएंगे।’ पटवारी ने लाडली बहना योजना पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि ‘सरकार ने बहनों को 3 हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन 1200 रुपये ही दे रही है। ग्वालियर में बीजेपी की खींचतान पर उन्होंने कहा कि पार्टी खंड-खंड में बंटी हुई है। 2028 के चुनाव का आगाज जिस दिन होगा, उस दिन बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।’

राहुल गांधी के बयान पर सफाई
बीजेपी द्वारा राहुल गांधी के जेन-Z को लेकर दिए बयान को भड़काऊ बताने पर पटवारी ने कहा कि भाजपा अपने पाप छुपाना चाहती है। ‘2014 में मोदी जी ने रोजगार, अर्थव्यवस्था, किसानों, गरीबी और भ्रष्टाचार खत्म करने का नैरेटिव दिया था। लेकिन कुछ पूरा नहीं हुआ। अब राहुल गांधी सिर्फ वोट के अधिकार की बात कर रहे हैं।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News