पत्नी का भयानक कांड! सोए पति पर उड़ेल दिया खौलता पानी! छोटी सी बात पर भड़की!
Tuesday, Sep 16, 2025-09:09 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर से पति –पत्नी के विवाद का एक खतरनाक मामला सामने आय़ा है। भितरवार में वार्ड क्रमांक 3 में रहने वाले आकाश जाटव नाम के युवक पर उसकी पत्नी पूजा जाटव ने खोलता हुआ गरम पानी फेंक दिया। इस खौफनाक वारदात में पति आकाश जाटव बुरी तरह से जल गया। उसे पहले प्राथमिक उपचार के लिए भितरवार के सरकारी अस्पताल लाया गया। उसके बाद उसकी स्थिति को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पत्नी पूजा जाटव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं-पुलिस
जानकारी के मुताबित पति-पत्नी में आए दिन घरेलू मामलों को लेकर आपसी विवाद हुआ करता था जिससे आपसी संबंधों मे खटास चली थी जिसके चलते ये इस वारदात को अंजाम दिया गया। दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी। इसके बाद पति आकाश जाटव बिस्तर पर सो गया।
सोए हुए पति पर उड़ेला खौलता पानी
पति नींद में था तभी पत्नी पूजा गुस्से में खोलता हुआ पानी लाई और उसके ऊपर उड़ेल दिया। पीड़ित पति का आरोप है की पत्नी पूजा आए दिन उससे झगड़ा करती है और जीना मुश्किल कर रखा है। मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज की है , हालांकि पुलिस का कहना है कि पत्नी पूजा जाटव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है जिसके चलते ही इस घटना को अंजाम दिया गया। लिहाजा पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। पति पर खौलता पानी उड़ेलने की घटना शहर मे चर्चा का विषय बन गई है ।