पति पर नशीले मोमोज खिलाकर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली पत्नी निकली खिलाड़ी 420! खुद पर ही दर्ज है इतने केस
Saturday, Sep 13, 2025-09:22 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : मध्य प्रदेश के छतरपुर में चार दिन पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ग्राम ढड़ारी के पास रेल्वे ब्रिज के समीप एक महिला संदिग्ध अवस्था में पड़ी मिली थी, जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। पुलिस ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां होश में आने के बाद महिला ने अपने पति और उसके दो साथियों पर सामूहिक बलात्कार और मारपीट करने के बाद सड़क किनारे फेकने के आरोप लगाए। महिला की शिकायत पर सविलि लाइन थाना में महिला के पति सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं अब इस मामले में पति ने बड़ा खुलासा किया है। मामले में पति ने दो दिन पहले ही पत्नी के इस कारनामें को उजागर करते हुए आवेदन दिया था।
झूठे मामले दर्ज कराने में माहिर है- पति
महिला के पति लक्ष्मी राजपूत ने दो दिन पहले सिविल लाइन थाना में एक आवेदन दिया था। लक्ष्मी राजपूत ने बताया था कि उसकी पत्नी ने दो विवाह किए हैं। पहला विवाह भारत राजपूत के साथ किया था और दूसरा उसके साथ। लक्ष्मी राजपूत ने बताया कि उसकी पत्नी लोगों पर इस तरह से झूठे मामले दर्ज कराने में माहिर हैं। पहले भी वह कई लोगों पर इस तरह के मामले दर्ज करा चुकी है। पैसे ऐंठने की मंशा से उसने झूठे आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस पति-पत्नी दोनों के आरोपों की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि संबंधित महिला द्वारा पूर्व में कई थानों में गंभीर आरोपों के तहत मामले दर्ज कराए गए हैं, जिनमें दमोह में गैंगरेप (धारा 376 डी), बड़ामलहरा में धारा 354, गुलगंज में धारा 376 और बिजावर में मारपीट का एक मामला शामिल है। इतना ही नहीं महिला के खिलाफ भी बिजावर में मारपीट का एक मामला दर्ज है। उसने 22 मई 2025 को एसपी कार्यालय और कलेक्ट्रेट में भरतपुर गांव के सरपंच और सचिव पर दुष्कर्म व मारपीट के आरोप लगाए थे, जिसका बाद में समझौता हो गया था।
पत्नी ने पति पर दोस्तों से गैंगरेप कराने के लगाए थे आरोप
बता दें कि महिला संदिग्ध हालत में हाथ पैर बंधे हुए लावारिस हालत में मिली थी। उसने पुलिस को दिए गए अपने बयान में कहा है कि उसका पति लक्ष्मी राजपूत उसे बाजार ले जाने की बात कहकर साथ लेकर घर से निकला था। रास्ते में एक जगह पति ने उसे मोमोज खिलाए, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। महिला का आरोप है कि बेहोशी की हालत में उसके पति ने अपने दो अन्य साथियों के साथ पहले सामूहिक बलात्कार किया और इसके बाद मारपीट की। महिला के मुताबिक मारपीट के बाद आरोपी उसके हाथ-पैर बांधकर उसे ढड़ारी रेल्वे पुल के पास फेंककर भाग गए।