शातिर पति-पत्नी चढ़े पुलिस हत्थे, भिखारी बनकर मांगते थे दया की भीख लेकिन घरों के खुले दरवाजे देख करते थे वारदात

Wednesday, Oct 08, 2025-08:41 PM (IST)

दुर्ग (हेमंत पाल): भिलाई भट्ठी पुलिस ने एक ऐसे शातिर दंपत्ति को गिरफ्तार किया है जो भीख मांगने के बहाने शहर के अलग-अलग इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों से 8 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है, जिन्हें उन्होंने जमीन में गाड़कर छिपा रखा था।

घटना 6 अक्टूबर की है। थाना भिलाई भट्ठी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात को काम खत्म करने के बाद वह लैपटॉप सहित सो गया था। सुबह नहाने जाने पर जब वापस लौटा तो लैपटॉप गायब था। घर में उसकी मां दूसरे कमरे में सोई हुई थीं। दरवाजा खुला होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोर लैपटॉप लेकर फरार हो गया।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। मुखबिर से सूचना मिली कि एक पुरुष और महिला भीख मांगने वाले दुर्ग रेल्वे स्टेशन के आसपास लोगों से लैपटॉप और मोबाइल बेचने के लिए पूछताछ कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान हेमंत सोबर (30 वर्ष) और पत्नी नागमणि सोबर (25 वर्ष) निवासी गजरा चौक, थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर के रूप में हुई।

अलग-अलग इलाकों में घूमकर खुले दरवाजे वाले घरों से चोरी करते थे

दोनों ने कबूल किया कि वे बिलासपुर से दुर्ग-भिलाई शहर के अलग-अलग इलाकों में घूमकर खुले दरवाजे वाले घरों से चोरी करते थे। चोरी का सामान उन्होंने दुर्ग रेल्वे स्टेशन के ओवरब्रिज के नीचे जमीन में गाड़कर मिट्टी डालकर छिपा दिया था। आरोपी हेमंत सोबर की निशानदेही पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मिट्टी के नीचे दबाए गए 8 मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News