शादीशुदा होने के बाद भी पुलिस आरक्षक ने दूसरी युवती से रचाई शादी! करता रहा शारीरीक शोषण, मामला खुला तो आहत युवती मे मांगी इच्छा मृत्यु!

Tuesday, Sep 30, 2025-02:36 PM (IST)

कवर्धा (डेस्क): छत्तीसगढ़ के कवर्धा से एक सनसनीखेज मामला सामने आने से हड़कंप है। शादीशुदा होने के बावजूद एक पुलिस आरक्षक पर शादी के बाद महिला के साथ रेप करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी आरक्षक ने उसके साथ शादी करने के वादे के बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

पीड़िता ने बताया कि उसने कई बार शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगातार उपेक्षा और न्याय न मिलने के कारण पीड़िता ने स्थानीय प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए सार्वजनिक रूप से अपनी इच्छा मृत्यु की बात भी कही है।

पहले से शादीशुदा होने के बाद भी  धोखे से शादी करने का आरोप

युवती के  पुलिस आरक्षक पर लगाए रेप के आरोपों से हड़कंप मचा है। आरोप  है कि पहले से शादीशुदा होने के बाद भी उसने धोखे से उसके साथ भी शादी की है। पीड़िता ने कलेक्टर से शिकायत कर इच्छा मृत्यु की मांग की है। पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि आरोपी आरक्षक सतीष मिश्रा पहले ही शादीशुदा है लेकिन इसके बाद भी उसने झांसा देकर शादी करने की बात कही है।

आरोपी के दो बच्चे भी हैं। लेकिन इसके बाद भी आरक्षक ने आर्य समाज में शादी की और शारीरिक शोषण करता रहा। वहीं आरक्षक की  पहली शादी की जानकारी होने पर पीड़िता ने महिला थाना कवर्धा में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। वहीं आरोपी आरक्षक अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है और पीडिता की ओर से भीम आर्मी ने पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। साथ ही चेतावनी दी  है कि यदि कार्रावई नहीं होती है तो SP ऑफिस का घेराव किया जाएगा!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News