उमरिया पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में फायरिंग: प्रशिक्षु आरक्षक ने प्रधान आरक्षक पर चलाई गोली, जानिए पूरा मामला

Saturday, Sep 20, 2025-03:48 PM (IST)

उमरिया। (के डी खान): मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक नव-प्रशिक्षित आरक्षक ने अपने ही प्रधान आरक्षक पर सर्विस राइफल से गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली लगने से प्रधान आरक्षक बाल-बाल बच गए, वरना बड़ी घटना हो सकती थी।

PunjabKesariसूत्रों के अनुसार मामूली बातचीत के दौरान प्रशिक्षु आरक्षक और प्रधान आरक्षक के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि प्रशिक्षु आरक्षक ने गुस्से में आकर सर्विस राइफल से गोली चला दी। जानकारी यह भी सामने आई है कि संबंधित प्रशिक्षु आरक्षक पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशिक्षण शाला के पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी प्रशिक्षु आरक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे सस्पेंड कर दिया है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस सनसनीखेज घटना के बाद प्रशिक्षण केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News