इंदौर में भाजपा नेत्री के बेटे पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चलाई, इलाके में तनाव

Saturday, Sep 13, 2025-03:45 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में खजराना थाना क्षेत्र में भाजपा नेत्री के पुत्र पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चलाने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी जान-पहचान और व्यक्तिगत विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। 

उन्होंने कहा कि पीड़ित और आरोपी परिवारों के बीच लंबे समय से संबंध रहे हैं और दोनों का आपसी आना-जाना भी था। एडीसीपी ने बताया कि गोली चलने की घटना किस परिस्थिति में हुई, इसकी जांच अभी जारी है। अब तक कई महत्वपूर्ण तथ्यों को जुटाया गया है और गहन पूछताछ जारी है।

PunjabKesariपुलिस ने स्पष्ट किया कि इस प्रकरण को पूरी गंभीरता से देखा जा रहा है और हर एंगल से जांच की जा रही है। फिलहाल एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्र में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News