‘तुम ठुल्ले कौन होते हो पूछने वाले’ नाइट ड्यूटी पर पुलिस ने की पूछताछ तो भड़के युवकों ने आरक्षक को मारे थप्पड़, वर्दी भी फाड़ी

Monday, Sep 15, 2025-07:36 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। अब पुलिस भी इनका शिकार हो रही है। गश्त के दौरान आरक्षक को बाइक सवार चार लोगों को रोक पूछताछ करना मंहगा पड़ गया। शराब के नशे में धुत चार लोगों ने आरक्षक से गाली-गलौज शुरू कर दी। आरक्षक की वर्दी फाड़ दी और उसे थप्पड़ भी मारे। ड्यूटी कर रहे आरक्षक ने तत्काल सूचना वायरलेस पर दी। जिसके बाद बल पहुंचा और बदमाशों को हिरासत में लिया। आरक्षक की शिकायत पर चारों के खिलाफ मोघट थाने में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

दरअसल पूरा मामला रविवार रात करीब तीन बजे का बताया जा रहा है। आरक्षक राजेश पंवार के अनुसार रात्रि गस्त में आरक्षक शिवकांत के साथ निजी बाइक से रात्रि में गस्त एवं भ्रमण डियूटी करते हुए बड़गांव भीला रोड पर पहुंचा। रात करीब तीन बजे सामने से दो बाइक पर चार लड़के प्रत्येक पर दो-दो लड़के बेठे हुए आते दिखाई दिए। दोनों बाइकों को रोककर देर रात में घुमने का कारण पूछा। इस पर चारों ने नाम-पता बताने से इंकार कर दिया। ये चारों शराब के नशे में होकर इनके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। चारों हम दोनों को गालियां देकर कहा कि तुम ठुल्ले कौन होते हो हमें चेक करने वाले। हमने चारों को अपना परिचय दिया और अपनी गस्त डियूटी का हवाला देकर पूछताछ एवं चैकिंग कराने का कहा, तो चारों हमसे झूमाझटकी करने लगे। फिर आरक्षक शिवकांत ने वायरलेस सेट से एसआई रजनी पटेल गस्त अधिकारी को सूचना दी।

इतने में दो लड़कों ने मेरी बांह की कालर पकड़ ली और झूमाझटकी कर मेरी वर्दी फाड़ दी, मुझे दोनों ने थप्पड़ मारे। आरक्षक शिवकांत बिच बचाव के लिए आया तो अन्य दो लड़के उसके साथ भी झुमाझटकी करने लगे। इस प्रकार चारों ने हम दोनों आरक्षकों को गस्त डियूटी के दौरान शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाकर, गाली-गलौज, मारपीट व वर्दी फाड़ी।

PunjabKesari

गश्त अधिकारी व स्टाफ के साथ भी बदतमीजी

आरक्षक के अनुसार उनि. रजनी, आर. मुक्केश्वर, आर. चालक संजय के साथ मौके पर आई। चारों ने रजनी मैडम व अन्य पुलिस स्टाफ के साथ भी बदतमीजी की। जिसके बाद पुलिस ने चारों को पकड़कर थाने लेकर पहुंचे।

ये है चारों बदमाश

19 वर्षीय युवराज पुत्र नरेंद्र भालना निवासी आशोक नगर, 21 वर्षीय विशाल पुत्र श्याम यादव निवासी दिनद‌यालपुरम कालोनी छिंदवाड़ा, 22 वर्षीय अनंत पुत्र कृष्णकांत सोहानी निवासी विद्या नगर लालचौकी खंडवा व भरत पुत्र हीरा बेड़वाल निवासी चिड़िया मैदान खंडवा बताया। फरियादी आरक्षक के अनुसार मेरे साथ झूमाझटकी कर मारपीट एवं वर्दी फाड़ने वालों के नाम युवराज व विशाल याद‌व है। आरक्षक शिवकांत को बीच-बचाव से रोकने वालों के नाम अनत व भरत है।

चारों आरोपी गिरफ्तार

आरक्षक के साथ मारपीट व वर्दी फाड़ने वाले चारों आरोपितों को मौके से हिरासत में लिया गया। चारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।- अभिनव बारंगे, सीएसपी, खंडवा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News