उमरिया: पतौर रेंज में मिला बाघिन शावक का शव, वन विभाग ने पंचनामा कर शुरू की कार्यवाही

Saturday, Sep 20, 2025-01:13 PM (IST)

उमरिया। (केडी खान): मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र अंतर्गत बीट क्रमांक RF-404 में शुक्रवार को एक बाघिन शावक का शव मिला। सूचना मिलते ही पार्क अमला मौके पर पहुंचा और पूरी घटना की जांच शुरू कर दी।

PunjabKesariवन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मृत शावक मादा थी और उसकी आयु लगभग 1 से 2 वर्ष आंकी गई है। यह घटना पतौर रेंज के मझौली बीट क्षेत्र की बताई जा रही है।

वन चिकित्सकों की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि शावक की मौत आपसी संघर्ष में हुई है। फिलहाल संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत आगे की कार्यवाही जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News