सीहोर में वन विभाग का रिश्वतखोर सच: जांच में भंडाफोड़, जानिए पूरा मामला...

Wednesday, Sep 24, 2025-01:53 PM (IST)

सीहोर। (धर्मेंद्र राय): मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में पिछले दिनों जलाऊ लकड़ी की गाड़ी पकड़े जाने और 30 हजार रुपए लेकर मामले को रफा-दफा करने की घटना अब वन विभाग के लिए मुश्किल बन गई है। डीएफओ अर्चना पटेल ने मामले में पहले वन विभाग की जीप चालक और बाद में दबाव में एक वन रक्षक को निलंबित किया। रेंजर चंदर सिंह भिलाला से जांच रिपोर्ट मांगी गई।

रेंजर चंदर सिंह भिलाला ने अपनी जांच रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से लिखा कि घटना वाले दिन मुखबिर की सूचना पर डिप्टी रेंजर संतोष साहू के साथ चार अन्य वन कर्मी गए थे। उन्होंने जलाऊ लकड़ी से भरी गाड़ी को पकड़ा और 30 हजार रुपए लेकर गाड़ी को छोड़ दिया। बाद में मामले को बढ़ता देख रेंजर ने फरियादी वसीम खान को 30 हजार रुपए वापस करवा दिए।

PunjabKesariडीएफओ अर्चना पटेल ने ड्राइवर जगदीश और संजय शर्मा को निलंबित किया, जबकि बाकी तीन आरोपियों को बचाने में भूमिका निभाई। अब इस मामले की जांच सीसीएफ सुचित्रा तिर्की कर रही हैं। देखना होगा कि रिश्वत लेने वाले बाकी तीनों आरोपियों तक जांच कब तक पहुंचेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News