कूनो नेशनल पार्क से दुखद खबर! मादा चीता शावक की मौत से हड़कंप! तेंदुए से लड़ाई में गई जान!

Monday, Sep 15, 2025-10:25 PM (IST)

श्योपुर (जेपी शर्मा): श्योपुर से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है । श्योपुर कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट को एक और झटका लगा है। नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला के एक मादा शावक की मौत हो गई है। मौत के कारणों पर अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में जंगल में तेंदुए से झड़प की आशंका जताई है।  पार्क प्रशासन ने पुष्टि की है कि मादा चीता की उम्र करीब 20 महीने थी, और यह ज्वाला के चार शावकों में से एक थी। यह घटना चीता संरक्षण प्रयासों के लिए चिंता का विषय है क्योंकि पहले भी शावकों की मौतें दर्ज की गई हैं।

चीता प्रोजेक्ट को झटका

चीता प्रोजेक्ट के तहत 2022 में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कई चीतों को कूनो लाया गया था, ताकि भारत में विलुप्त हो चुके चीते को फिर से बसाया जा सके। इस घटना के बाद वन्यजीव विशेषज्ञों ने प्रोजेक्ट के प्रबंधन और चीतों की सुरक्षा पर फिर से विचार करने की जरूरत बताई है।

लिहाजा मॉनिटरिंग टीम ने शव बरामद कर लिया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News