MP में खौफनाक वारदात: दो भतीजों ने पेट्रोल डालकर चाचा का घर फूंका, जानिए पूरा मामला..

Friday, Sep 19, 2025-05:04 PM (IST)

दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले की पुरानी जेल के पीछे गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां रहने वाले रामस्वरूप रजक के मकान को उनके ही दो भतीजों ने आग के हवाले कर दिया। आरोप है कि पेट्रोल डालने के बाद माचिस सुलगाकर घर को जला दिया गया।

सूचना मिलते ही डायल-112 और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में घर के भीतर रखा टीवी, अलमारी, पलंग, कपड़े और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।

रामस्वरूप ने बताया कि घटना के वक्त वे पत्नी सरोज और बेटी के साथ बाजार गए थे। करीब दोपहर 2 बजे लौटने पर देखा कि भतीजा प्रेम उर्फ पिकू पेट्रोल की बोतल लेकर घर की खिड़की और पर्दों पर छिड़काव कर रहा था। तभी दूसरा भतीजा राजकुमार ने माचिस जलाकर आग लगा दी और दोनों मौके से फरार हो गए।

आग लगते ही पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि समय रहते आग बुझा ली गई, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी। कोतवाली पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News